28 महीने बाद जब हनीप्रीत और राम रहीम हुआ आमने-सामने तो नज़ारा बना कुछ ऐसा
Dec 10, 2019, 20:28 PM IST
2 साल 4 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रोहतक की सुनारिया जेल में बाबा राम रहीम और उसकी सबसे पुरानी साथी हनीप्रीत का आमना सामना हुआ. 35 मिनट की इस मुलाकात के दौरान राम रहीम को सामने देखकर हनीप्रीत की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कई बार हनीप्रीत फफक फफककर रो पड़ी.