योगा करने से मिलते हैं ये 5 मूल फायदे, पूरे शरीर को बनाते हैं हेल्दी
Jun 04, 2022, 14:24 PM IST
इंटरनेशनल योगा डे आने में कुछ दिन बाकी हैं और इस दौरान योगा करने के फायदों के बारे में काफी बात की जाएगी. लेकिन योगा के ये फायदे देखे जाएं, तो 5 मूल फायदों की ओर इशारा करते हैं. आइए योगा करने के इन मूल फायदों के बारे में जानते हैं.