VIDEO: पिकनिक मनाने गए कपल पर मधुमक्खियों ने किया हमला
Sep 21, 2020, 17:45 PM IST
कानपुर में गंगा बैराज पर पिकनिक मनाना एक युवती को मंहगा पड़ गया. दरअसल, नवाबगंज स्थित गंगा बैराज पर बीते शनिवार को एक लड़का और लड़की पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन उसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया. युवक तो किसी तरह वहां से भाग गया, लेकिन लड़की वहीं फंस गई. लड़की के पूरे चेहरे पर मधुमक्खियों ने काट लिया. वहां मौजूद लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद से किसी तरह युवती की जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है.