Surya Grahan पर खाने में डालने के लिए आज तुलसी के पत्ते तोड़ना है `महापाप`, ये है वजह
Oct 25, 2022, 11:21 AM IST
आज (मंगलवार को) शाम को होने वाले सूर्य ग्रहण के लिए सूतक काल शुरू हो चुका है. इस दौरान तुलसी के पत्ते आज तोड़ना वर्जित है. आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है?