Bharat Bandh : Delhi-Gurugram Highway पर भारी जाम, हजारों गाड़ियां फंसी
Jun 20, 2022, 13:13 PM IST
दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर भारी जाम लगा है. अग्निपथ विरोध को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर चेकिंग भी हो रही है. हजारों गाड़ियां जाम में फंसी. अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हिंसा जारी है, लेकिन सेना और सरकार ने ये साफ कर दिया कि योजना वापस नहीं ली जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्तियों के लिए सेना आज ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी करेगी. एक जुलाई से भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. सेना ने साफ़ कर दिया है कि अगर किसी भी उम्मीदवार के नाम किसी भी थाने में FIR हुआ तो वो अग्निवीर नहीं बन पाएंगे.