Gold robery: बाइक सवार शातिरों ने राह चलती एक शिक्षिका के गले से छीनी सोने की चेन
Aug 29, 2022, 15:49 PM IST
अजमेर के गंज थाना इलाके में दो बाइक सवार शातिरों ने राह चलती एक शिक्षिका के गले सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए...ये पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई....वारदात सुबह की है... जब भारती नाम की शिक्षिका अपने घर से स्कूल की तरफ जा रही थी... तभी अचानक से बुलेट पर सवार दो युवक बहुत तेजी से सामने से आए... और शिक्षिका के गले से एक तोला वजनी सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए... कोई जब तक कुछ समझता... तब तक दोनों युवक आंखों से ओझल हो गए...पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है...