सीएम नीतीश कुमार के `देश की यात्रा` वाले बयान को लेकर BJP सांसद सुशील कुमार मोदी का सीएम पर निशाना
Jan 05, 2023, 13:00 PM IST
सीएम नीतीश कुमार के देश की यात्रा वाले बयान को लेकर BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीएम पर निशाना साधा है...सुशील मोदी ने कहा-''नीतीश कितना भी प्रयास कर लें 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी हीं बनेंगे'...दरअसल सीएम नीतीश ने वाल्मीकिनगर में कहा था कि 'अभी बिहार की यात्रा पर हूं...समय आने दीजिए देश की यात्रा की शुरुआत करुंगा'...देखिए पूरी ख़बर...