mp board exam: विषय के हिसाब से उत्तर पुस्तिका की जाएगी तैयार, बोर्ड परीक्षा में छात्रों को अब नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
Feb 05, 2023, 16:00 PM IST
Bhopal : बोर्ड परीक्षाओं ( board Exam) को लेकर एमपी बोर्ड (MP Board) की पहल देखने को मिल रही है, विषय के हिसाब से अब उत्तर पुस्तिका ( answer sheet) तैयार की जा रही है, बता दें 32 पन्नों के हिंदी और अंग्रेजी की ये उत्तर पुस्तिका होगी,वहीं विज्ञान गणित की उत्तर पुस्तिका में 20 पेज ( 20 pages) होंगे. छात्रों को अब सप्लीमेंट्री कॉपी (supplementary copy) नहीं मिलेगी और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो.