Sanskrit Language: संस्कृत में बात करता है दिल्ली का ये कैब ड्राइवर, यात्री से बातचीत का वीडियो वायरल
Nov 12, 2022, 14:30 PM IST
Viral Video: इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैब में बैठा यात्री उस कैब के ड्राइवर से संस्कृत में बात कर रहा है. इसके बाद वह ड्राइवर भी उसे जवाब संस्कृत में ही दे रहा है. यह बातचीत वायरल हो गई है.