बेरहम मालकिन ने नौकरानी को पीट-पीटकर किया अधमरा, देखिए Video
नोएडा से दिल को दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें घर में काम करने वाली लड़की पर मालकिन का अत्याचार देखा गया. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें महिला लिफ्ट में लड़की को पीट-पीटकर घर के अंदर काम कराने के लिए जबरन ले जा रही है. ये घटना नोएडा सेक्टर 121 की cleo county हाई प्रोफाइल सोसाइटी की है. मारपीट के दौरान लड़की से सिर पर चेहरे और शरीर के अंगों पर चोट लगी है. घर में काम करने वाली नौकरानी ने मालकिन पर बंधक बना कर पीटने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है.