Chanakya Niti: पिछले जन्म में ऐसे पुण्य कर्म करने वाले लोग ही बनते हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, आप भी कर लें जीवन में शामिल
Dec 10, 2022, 14:09 PM IST
Chanakya Niti Life Lesson: इस जन्म में व्यक्ति को जो कुछ मिल रहा है, या जो कुछ भोग रहा है, वे सब उसके पिछले जन्मों का फल है. कहते हैं कि पिछले जन्म के कर्म के आधार पर ही हमारा आज का जीवन निर्भर करता है.