Independence Day 2020 Special : कोरोना दे गया ना भूलने वाला सबक
Aug 15, 2022, 10:22 AM IST
साल 2020…शायद ही कोई ये साल याद करना चाहता हो, इस साल में लोगों ने न जाने कितने अपने लोगों को खोया, एक ऐसी महामारी आई जिसके अंश अभी भी हमारे बीच है. कोरोना वायरस…चीन से आए इस वायरस ने पहली बार देशभर में लॉकडाउन लगाने का काम किया था