VIDEO: लाल सूट में दादी ने मचाया गदर, `सौदा खरा-खरा` पर ऐसी मटकाई कमर, कर दी अच्छे-अच्छों की छुट्टी
Oct 09, 2022, 15:45 PM IST
सोशल मीडिया पर एक दादी का डांस का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में दाद साल 2019 में आई फिल्म गुड न्यूज के गाने "सौदा खरा खरा" पर थिरक रही हैं. इस डांस को देखना काफी दिलचस्प है. इस गाने को अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया था. आप भी देखें ये प्यारा डांस का वीडियो..