क्या राज खुलने के डर से जगदीश टाइटलर को किया गया प्रदेश चुनाव समिति में शामिल?
Nov 10, 2022, 23:21 PM IST
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है. इसमें दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं को शामिल किया गया है. समिति में अजय माकन, जय प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा तीरथ, अरविंदर सिंह लवली समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं. दिल्ली में कांग्रेस ने 1984 सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस की इस लिस्ट के जारी होने के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कहने पर ही 1984 का कत्लेआम हुआ था.इसके बावजूद जगदीश टाइटलर को चुनाव समिति में शामिल करना यह दिखाता है कि कांग्रेस और गांधी परिवार का कातिलों से पुराना प्रेम है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जगदीश को समिति में शामिल इसलिए किया गया, क्योंकि कांग्रेस को अपने राज खुलने का डर है. देखें वीडियो-