Desi Doraemon: सिर पर चरखी जलाकर युवक बन गया डोरेमौन, अनोखा वीडियो हो गया वायरल....
Oct 03, 2022, 17:35 PM IST
Desi Doraemon: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़का पटाखें जला कर जश्न मानाते दिखाई दे रहा है. इस दौरान लड़के ने अपने माथे पर चरखा लगा कर जला दिया और जमीन पर लेट गया. लड़के के सिर पर चलती चरखी किसी हेलिकॉप्टर जैसे लग रही है और इसी लिए लोग इसे देसी डोरेमौन कह कर वीडियो को शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो...