DNA: `Monday` के पास सबसे बुरे दिन का `World Record`
Oct 18, 2022, 23:42 PM IST
पूरी दुनिया में सोमवार का दिन लोगों के लिए डर की वजह होता है. 2 दिन की छुट्टी का पूरा मजा लेने के बाद जब रविवार की रात में याद आता है कि कल सोमवार है, मन में अजीब सी हलचल शुरू हो जाती है. अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सोमवार को पूरे हफ्ते का सबसे बुरा दिन घोषित कर दिया है.