DNA: सूर्य पर इंसान की `ऐतिहासिक छलांग` का विश्लेषण
Sat, 18 Dec 2021-2:29 am,
नासा के एक यान ने पहली बार सूर्य की मैग्नेटिक फील्ड को छू लिया है जिसका तापमान 10 लाख से 20 लाख डिग्री सेल्सियस तक होता है. वैसे तो पृथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 14 करोड़ 32 लाख किलोमीटर है लेकिन हमारी संस्कृति में सूर्य हमेशा से हमारे बहुत करीब रहा है.