DNA | Brazil में सैन्य शासन की मांग क्यों हुई? ब्राजील के संसद भवन पर बड़ा `हमला`! Brazil Riots
Jan 09, 2023, 23:13 PM IST
ब्राज़ील में हंगामा मचा हुआ है. वहां पाए सत्ता किसके हाथ में है और किसके हाथ में होनी चाहिए। इसको लेकर दो विचारधाराओं में भीषण टकराव है. पिछले साल अक्टूबर में ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे जिसका परिणाम 30 अक्टूबर को आया था। और इन चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति Bolsonaro को गद्दी छोड़नी पड़ी थी