उदयपुर के लेकसिटी में मूसलाधार बारिश से नदी के तेज बहाव में केबिन बहा
Aug 23, 2022, 12:24 PM IST
लेकसिटी में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है तो वहीं ताज अरावाली रिसोर्ट का सम्पर्क पूरी तरह से कटा , रिसोर्ट के बाहर बना कैबिन नदी के तेज बहाव में बह रहा है , आपको बता दें इसी रिसोर्ट में आयोजित हुआ था कांग्रेस का चिंतन शिविर और विधायकों की यही पर हुई थी बाड़े बंदी