Tamanche Pe Disco: रील वीडियो में असलहा लहरा कर दिखाई दबंगई, वीडियो हो गया वायरल
Jan 23, 2023, 15:18 PM IST
Tamanche Pe Disco: सोशल मीडिया पर रील वीडियो बनाने और अपनी दबंगई दिखाने के लिए आए दिन युवक कानून का उल्लंघन करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसमें एक लड़का बॉलीवुड के गाने 'तमंचे पर डिस्को' पर जमकर असलहा लहरा रहा है. देखिए वीडियो.