Morbi Bridge Collapse: मोरबी में मच्छू नदी पर बना पुल टूटा, 400 लोग पानी में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेश जारी
Oct 30, 2022, 21:36 PM IST
रविवार को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में एक झुलता पुल गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पुल पर लगभग 400 लोग थे. पुल के गिरते ही लोग नदी में गिर गए. हादसे में कई लोगों के मौत की खबर है. हालांकि मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मुताबिक वह राहत एवं बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. राहत सामग्री और टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. देखें वीडियो...