राजस्थान में भीषण बारिश बह गईं गाड़ियां-टूट गईं सड़कें
Jun 14, 2022, 20:09 PM IST
भीषण गर्मी से परेशान राजस्थान में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है , राजस्थान में खुशियों की लहर दौड़ गई तो वहीं अचानक आया प्री मानसून में पानी इतना गिरा कि हालात बेकाबु हो गए . थार नगरी बाड़मेर में सोमवार को अचानक ही प्री मानसून ने दस्तक दी है. दिन भर गर्मी और उमस के साथ ही पल-पल बदलते मौसम ने शाम को करवट ली और अचानक की मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ. मूसलाधार बारिश के दौर से शहर की सड़कें पानी से तरबतर हो गई और आमजन में भी गर्मी और उमस से राहत की सांस ली. शहर में मुसलाधार बारिश के कारण सड़को पर जगह-जगह जलभराव हो गए कई घरों-दुकानों में पानी घुस गया, कई गाड़ियां बह गईं, कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है.. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश शाम करीब 5 बजे से बारिश शुरू हुई जो रात 11 बजे तक जारी रही. बारिश के कारण 5 घंटे तक पूरे शहर की बिजली गुल हो गई है. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले के बॉर्डर से लगे चौहटन कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में हुआ है.