Himachal के जानलेवा पहाड़ी पर सरकारी ड्राइवर ने यूं दौड़ाई बस, अंदर बैठे यात्रियों की अटकी जान...
Nov 07, 2022, 13:36 PM IST
Himachal Bus Driver: चलिए हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखलाते हैं जिसे देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. हिमाचल आश्चर्यजनक झीलों और अंतहीन मैदानों से लेकर उत्तर में बर्फ से ढके हिमालय तक यात्रा के लिए शानदार परिदृश्यों की भूमि है. यहां जो कोई भी आता है वह दीवाना हो जाता है.