HPU Shimla UG 1st Year Result: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
Nov 25, 2022, 19:26 PM IST
HPU: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए पहले और दूसरे साल के रिजल्ट में करीब 80 फ़ीसदी विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर सके हैं. ऐसे में रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में रोष देखा गया. कॉलेज में विद्यार्थी गलत रिजल्ट बताकर विरोध कर रहे हैं. विद्यार्थियों का आरोप है कि ऑनलाइन सिस्टम की वजह से रिजल्ट खराब आए हैं. छात्रों का मानना है कि उनके साथ अन्याय हुआ है, जिसे लेकर प्रशासन को उन्हें पास किया जाए या दोबारा चेक करें.