सार्वजनिक जगह से फोन charge किया तो हो सकती है Juice hacking
Sep 20, 2022, 06:28 AM IST
स्मार्टफोन कहीं पर भी चार्ज करने की आदत हैकिंग के शिकार बना सकती है. इससे आपका बैंक खाता भी खाली हो सकता है. police ने लोगों से सार्वजनिक जगहों जैसे बस stand, railway station, छोटे restaurants से charging station पर अपना फोन चार्ज नहीं करने की सलाह दी है. इससे आप juice jacking या चार्जर हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.