अगर आपमें हैं ये 4 गलत आदतें तो हाथ में कभी नहीं टिकेगा पैसा?
Sep 15, 2022, 07:50 AM IST
काफी लोग अच्छी खासी आय के बावजूद दूसरों के आगे हाथ फैलाते ही रह जाते हैं. इसके पीछे उनकी पैसों से जुड़ी वे 4 गलत आदते होती हैं, जो उन्हें कहीं का नहीं छोड़तीं. ऐसी आदतों को वक्त रहते छोड़ने में ही भलाई होती है.अपनी जरूरत की चीजें खरीदना लोगों के लिए सामान्य बात है. लेकिन काफी लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें खरीदारी की जरूरत नहीं होती, इसके बावजूद वे हर हफ्ते या हर महीने शौकिया खरीदारी करने जाते हैं. इस तरह शौकिया खरीदारी में खरीदी गई अधिकतर चीजें उनके काम की नहीं होती, जिससे उनका केवल पैसा बर्बाद होता है.