अब इंटरनेशनल ट्रेड में चलेगा इंडियन करंसी का `सिक्का`, भारत को होंगे ये फायदे
Jul 16, 2022, 17:00 PM IST
RBI ने अब इंडियन करेंसी में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड (international trade in indian rupee) करने की परमीशन दे दी है.जिसके बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि RBI के इस फैसले से हर साल 30 से 36 बिलियन डॉलर की बचत हो सकेगी और इसके अलावा कई देशों के साथ भी हमारे देश के बिजनेस का दायरा भी बढ़ सकता है यानी के अब इसका पॉजिटिव असर सीधा-सीधा एक्सचेंज रेट पर देखने को मिल सकता है.जिससे आने वाले समय में भारतीय रुपए में भी काफी मजबूती देखने को मिलेगी.बता दे कि RBI की इस घोषणा के बाद से ये माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही अब रूस, ईरान और श्रीलंका जैसे कई देशों से भारतीय रुपए में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड हो सकता है.