इस दिशा में रखते हैं जूते तो हो जाएं सावधान! कंगाल कर देती है ये गलती
Sep 14, 2022, 17:56 PM IST
वास्तु शास्त्र में घर की हर दिशा और सामान को लेकर जरूरी नियम बताए हैं. यदि गलत दिशा में गलत चीज रख दी जाए तो उसका अशुभ असर करियर, आर्थिक स्थिति, सेहत, मैरिड लाइफ आदि सभी पहलुओं पर पड़ता है. जूते-चप्पल भी ऐसी ही चीज हैं, यदि इन्हें घर में गलत दिशा में के अनुसार जूतों को रखने की सही दिशा होती है.अगर आप सही दिशा में उन्हें नहीं रखते हैं, तो इसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर होगा. गलत दिशा में रखे जूते-चप्पल जी-तोड़ मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं पाने देंगे. साथ ही ये धन हानि करवाकर व्यक्ति को कंगाल कर सकते हैं. गलत जगह पर रखा जूतों का रेक मां लक्ष्मी को नाराज करता है.