मुनीर की फौज, आतंकियों की मौज ही मौज
Nov 25, 2022, 22:45 PM IST
पाकिस्तान की मीडिया अपने नए आर्मी चीफ को मुल्ला बता रहा है. यह दावा किया जा रहा है कि जनरल आसिम मुनीर मजहब से काफी कनेक्टेड है. वह पहले ऐसे आर्मी चीफ है. जिन्हें कुरान पूरी तरह से याद है. आसिम मुनीर की चर्चा मिलिट्री सर्विस से ज्यादा उनके मजहबी ज्ञान को लेकर हो रही है.