अंतरिक्ष से आई ओम की आवाज? NASA की वीडियो से दुनिया हैरान
Aug 27, 2022, 13:40 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. 'अंतरिक्ष की ध्वनि' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो को NASA ने 22 अगस्त को शेयर किया.. इस वीडियो में सबसे खास है रिकॉर्ड की गई आवाज, जिसको लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया की ये आवाज ओम की है,,आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो और सुनाते हैं वो आवाज,, उससे पहले अगर आपने चैनल को सब्सक्राइब कर लें,,, अब आप ये आवाज सुनिए,,