`धाकड़` फिल्म के 8वें दिन बिके मात्र 20 टिकट, कंगना हुई ट्रोल
May 29, 2022, 18:04 PM IST
लगभग 100 करोड़ रुपये की बजट वाली फिल्म की अब तक की कमाई सुनकर आप हैरान हो जाएंगे , फिल्म 8 दिनों मे मात्र 5 करोड़ ही कमा पाई है , इतना ही नहीं रिलीज के आठवें दिन फिल्म के मात्र 20 टिकट बिके हैं , जिससे फिल्म धाकड़ ने कमाएं मात्र 4,420 रुपये .... बुरी तरह से फ्लॉप धाकड़ मूवी कंगना के करियर में एक धब्बा बन गई है , बुरी तरह से सिनेमा घरों में कंगना की फिल्म पिट रही है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कंगना को ट्रोल किया जा रहा है ......