हाफिज सईद ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, सही निकला भारत
Jun 19, 2022, 15:03 PM IST
पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बाद भी वह FATF की ग्रे लिस्ट से नहीं निकल पाया. पाकिस्तान में पहले ही खुशिया माननी शुरू हो गई थी की वो इस बार फटफ की ग्रे लिस्ट से बहार निकल आएगा. लेकिन लश्कर सरगना हाफिज सईद का वीडियो पाकिस्तान के गले की फांस बन गया है.