दूल्हे को देखने के चक्कर में लग गई भीड़ छज्जे से गिरे लोग
Jun 14, 2022, 21:38 PM IST
औरंगाबाद (Aurangabad)से शादी का एक वीडियो (Marriage Video) तेजी से वायरल हो रहा है. सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात जयमाला कार्यक्रम के दौरान एक घर की बालकनी टूट कर गिर गई. ये सारी घटना किसी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में देख सकते हैं कि इस दौरान इस पर खड़े लोग धड़ाम से नीचे गिर गए. घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. छज्जा गिरने के बाद जयमाला (Jaimala Video)समारोह में अफरा तफरी मच गई