Pm Modi ने की नीतीश मॉडल की तारीफ तो विपक्ष खफा
Jul 14, 2022, 12:11 PM IST
पीएम मोदी 12 जुलाई को पटना पहुंचे, इस दौरान उन्होने विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में हिस्सा लिया...जहां पीएम मोदी के पटना दौरे को लेकर पहले से ही बिहार की सियासत गर्म थी, वहीं पीएम मोदी द्वारा नीतीश मॉडल की तारीफ से विपक्ष और भी ख़फा हो गया...देखिए पूरी रिपोर्ट !