देखिए कैसे सुपर दादी ने उड़ा दिए बच्चों के होश
Jun 14, 2022, 18:23 PM IST
इस वायरल वीडियों (viral video) में पीली साड़ी पहनें एक बुजुर्ग महिला (old lady)नजर आ रही हैं. उनके हाथ में स्किटल्स की भारी भरकम बॉल है(balling). एक हाथ से साड़ी थामे वो धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं और बॉल थ्रो करती हैं (mall games)फिर सारी पिंस गिर जाती हैं जिसके बाद से सुपर दादी (super dadi)के बच्चे (grand sons)फैन हो जाते हैं और खुशी में चिल्लाने लगते है , सोशल मीडिया पर छाया है वीडियो.सुपर्ब ग्रैंड मां, गेट इट 'दादी' जैसे कमेंट्स के साथ लोग बुजुर्ग महिला की तारीफ कर रहे हैं.