Maharashtra में Udaipur जैसा मामला, देखिए Zee News से Exclusive बातचीत में क्या बोलीं Navneet Rana?
Jul 02, 2022, 16:01 PM IST
Murder in Udaipur: Udaipur में हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र में हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक केमिस्ट की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या हुई थी. उनकी हत्या तब हुई जब वह अपनी दुकान से लौटकर अपने घर जा रहे थे. उमेश की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि उमेश ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.