Shocking Video: फैन ने बीच परफॉर्मेंस स्टेज पर चढ़कर सिंगर को किया जबरदस्ती Kiss, हाल बेहाल कर छोड़ा
Nov 01, 2022, 08:54 AM IST
ब्राजेलियन सिंगर की परफॉर्मेंस के दौरान एक लड़की स्टेज पर चढ़ आई. लड़की ने जबरदस्ती सिंगर को किस भी शुरू कर दिया. लड़की को रोकने के लिए जब तक गार्डस आए तब तक को सिंगर का हाल-बेहाल हो गया. गार्डस जैसे ही उस लड़की को लेकर स्टेज से गए इतने में ही दूसरी फैन ने सिंगर पर धावा बोल दिया.