Taal Thok Ke (Special Edition): रेड पर आर-पार, ED सियासी `हथियार`?
Jun 07, 2022, 20:11 PM IST
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED ने सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन और उनके करीबियों के घर पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपए नकद और सोने के 133 सिक्के बरामद हुए हैं. इन सिक्कों का वजन डेढ़ किलो से भी ज्यादा बताया जा रहा है.