बकरी के बच्चे को अजगर ने निगल लिया, देख दंग रह गए लोग
Sep 17, 2022, 22:23 PM IST
गारू पूर्वी क्षेत्र के करवई गांव में विशाल काई अजगर द्वारा एक बकरी के बच्चे लो निगलता देख गांव वाले दंग रह गए. हालांकि ग्रामीणों ने घटना की सूचना गारू पूर्वी क्षेत्र के वनपाल निर्भय सिंह को दी तो वनपाल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से अजगर को बचाकर घने जंगल में छोड़ दिया गया.