समंदर के बीच इस देश में चीन से बड़ी जंग, जीत गया भारत
Dec 31, 2022, 16:45 PM IST
Maldives में एक समय पर भारत के खिलाफ एक कैंपेन चलाया गया. इसे इंडिया आउट नाम दिया गया. अभियान एक एक्टिविस्ट ने चलाया था, लेकिन बाद में इस कैंपेन को मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने हाईजैक कर लिया था. इस तरह के भारत विरोधी काम करने वाले यामीन को मालदीव की कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 11 साल की सजा सुनाई है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...