जान की फ्रिक किये बिना बच्चे को बचाने बस के सामने कूदा पुलिस वाला
Jun 14, 2022, 20:25 PM IST
वायरल वीडियो (viral video)में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा सड़क (child accident) के बीच में गिर जाता है. ठीक वहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic police)मौजूद रहता है. बिना देर किए हुए पुलिसकर्मी (policeman) बीच रोड में कूद पड़ता है और बच्चे की जान बचा लेता है (road accident) , सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है