सिर्फ वैवाहिक स्थिति नहीं बताती महिलाओं के पैरों में पहनी जाने वाली बिछिया, इसके पीछे छिपे हैं ये वैज्ञानिक कारण
Sep 15, 2022, 10:22 AM IST
महिलाओं के पैरों में पहनी जाने वाली बिछिया को अधिकतर लोग केवल उनकी वैवाहिक स्थिति बताने का जरिया तक मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. पैरों में बिछिया पहनने के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं, हिंदू धर्म में बहुत से रीति-रिवाज हैं. इनमें महिलाओं का सोलह श्रृंगार सबसे अलग है, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इस सोलह श्रृंगार में माथे की बिंदिया से लेकर पांव में पहनी जाने वाली बिछिया (Bichhiya) तक शामिल है. इनमें हर एक चीज का अपना एक अलग महत्व है