ऐसे हुआ था मां कालरात्रि का जन्म
Oct 02, 2022, 15:08 PM IST
जब खून की हर बूंद से रक्तबीज दानवों की सेना बना रहा था, तब मां कालरात्रि ने अवतरित होकर उससे युद्ध किया और उसका संहार किया. नवरात्रि के नौ दिनों में से सातवें दिन मां दुर्गा के इस रूप की पूजा की जाती है.