Lock Down में Food and Medical Stores में लागू अब यह नियम

Mar 25, 2020, 20:42 PM IST

Social distance यानी Corona से बचाव... इस बात को लोग समझने लगे हैं.... यही कारण है कि लोगों ने इसका पालन भी शुरू कर दिया है.... 21 दिन के Lock Down में जरूरी आवश्कताओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद है...Jaipur City के सोडाला इलाके (Sodala area) में लोगों ने खाद्य सामग्री और मेडिकल की दुकानों (Food and Medical Stores) पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करते हुए देखे गए।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link