हरियाणवी छोरी प्रांजल दहिया के इस स्वैग को देख आप भी कहेंगे, भई डांसर हो तो ऐसी!
Sep 21, 2022, 09:50 AM IST
हरियाणवी डांसर और सिंगर प्रांजल दहिया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. देखिए अपने लेटेस्ट वीडियो में वो कैसे अपनी नई एलबम के गाने लाल ये गुलाब सजे तेरे हाथ में, मेरे हाथ में सजे स यूपी याला असला पर जबरदस्त स्वैग दिखाती नजर आ रही हैं.