Viral Video: बिल्ली पर चढ़ा Six Pack Abs बनाने का जुनून, वायरल हुआ क्यूट वीडियो
Nov 23, 2022, 00:54 AM IST
फिट रहना किसे पंसद नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी बिल्ली (Cat) का वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है, जिसके सिर पर सिक्स पैक एब्स (Six Pack Abs) बनाने का भूत सवार है. वायरल वीडियो (Viral Video) में एक बिल्ली जिम में एक्सरसाइज करती हुई दिख रहीं है. बिल्ली अपने एब्स को ट्रेन करती नजर आ रहीं हैं.