अशोक गहलोत ने पहली बार नकारा निकम्मा किसे कहा था
Aug 22, 2022, 21:14 PM IST
Kissa Siyasi with Hinglaj Dan on zee rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक बयान काफी चर्चा में रहता है. लेकिन सवाल ये है कि Ashok gehlot ने पहली बार ये बयान किसके लिए दिया. सचिन पायलट से लेकर भैरोसिंह शेखावत और शीशराम ओला जैसे नेताओं में से किसके बारे में इस बयान पर चर्चा है. sachin pilot और अशोक गहलोत के बारे में ही आम लोग सोचते है. वीडियो में सुनिए आज का पूरा किस्सा सियासी.