फिल्मी सीन नहीं खतरनाक स्टंट देख छूट जाएंगे पसीने
Jun 14, 2022, 21:39 PM IST
एक वीडियो तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा है लेकिन ये कोई फिल्मी सीन नहीं .इस वीडियो (viral video) में लोगों के एक समूह को फिल्मी स्टाइल (filmy style)में ट्रेन (train) के ऊपर दौड़ते हुए देखा जा रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट (internet)पर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं (horrible video)