दिल्ली: केशवनगर में हादसे का शिकार हुई स्कूल वैन,1 छात्रा की मौत
Apr 26, 2018, 14:30 PM IST
दिल्ली के केशवपुरम इलाके में भी स्कूली वैन की टेम्पो से हुई टक्कर, हादसे में एक छात्र की हुई मौत। हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर किया हंगामा। जिस वक्त हादसा हुआ था उस वक्त वैन में 16 से ज्यादा बच्चे थे सवार। घायल बच्चों को अस्पताल में करवाया गया दाखिल