महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 14 नक्सली ढ़ेर
Apr 22, 2018, 22:20 PM IST
महाराष्ट्र पुलिस के नक्सल विरोधी दस्ते को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने गढ़चिरौली के कसनसबर ताडगाव के जंगल में मुठभेड में 14 नक्सलियों को मार दिया. सुबह 11 बजे से यह मुठभेड चल रहीं थी. पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की थी. कल रात से ही जंगल में जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस थी. आज सुबह पुलिस नें जंगल में धाबा बोल दिया. देखिए पूरी खबर...